मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित समग्र पोर्टल राज्य के नागरिकों के लिए बेहद ही उपयोगी है, इस पोर्टल की मदद से राज्य के सभी निवासियों को एक Samagra ID प्रदान की जाती है। इस आईडी के तहत राज्य के सभी नागरिक समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होते हैं, तथा सभी नागरिकों द्वारा दिया गया उनका डाटा सरकार के पास उपलब्ध रहता है।
ऐसे में अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं, और आप समग्र पोर्टल पर अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, और अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर करके मध्यप्रदेश में मौजूद सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
प्रत्येक परिवार को एक 8 अंकों की संख्या प्रदान की जाती है। यह संख्या उनकी समग्र आईडी बनती है जिसमें उनकी बेसिक जानकारी शामिल होती है जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पता, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण। इस जानकारी की मदद से सरकार उन्हें संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सक्षम होती है। आज हम आपके साथ “Samagra Parivar ID / Member ID से समग्र आईडी कैसे चेक और प्रिंट से संबंधित जानकारी साझा करने जा रहे है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Samagra Parivar ID / Member ID से समग्र आईडी चेक और प्रिंट करें
प्रत्येक परिवार को एक 8 अंकों की संख्या प्रदान की जाती है। यह संख्या उनकी समग्र आईडी बनती है जिसमें उनकी बेसिक जानकारी शामिल होती है जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पता, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण। इस जानकारी की मदद से सरकार उन्हें संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सक्षम होती है। आज हम आपके साथ “Samagra Parivar ID / Member ID से समग्र आईडी कैसे चेक और प्रिंट से संबंधित जानकारी साझा करने जा रहे है।
होमपेज पर आपको नागरिक सेवाओं का विकल्प मिलेगा, इसके तहत आपको परिवार के पंजीकरण का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
नोट – अगर आपके परिवार का समग्र कार्ड बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी में आप सदस्य पंजीकृत करें वाले लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण फार्म पूरा करें।
अब आप अपने परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो.
इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करें.
अब परिवार समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आप मुखिया का पूरा नाम, पता और उसे जुड़ी सभी डिटेल्स को दर्ज करें, तथा जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
अब नए परिवार के पंजीकरण के सत्यापन के लिए रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें, इसके बाद ओटीपी दर्ज कर दें।
अब आप चाहें तो सदस्य पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करके एक-एक करके सदस्यों का पंजीकरण कर सकते हैं.
अब सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और आवेदन सबमिट करें।
आवेदन जमा करने के बाद अगर कोई त्रुटि नहीं हुई तो आपका परिवार पंजीकरण स्वीकार हो जाएगा, इसके बाद आप इसे इसे समग्र पोर्टल से डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
Samagra id| Samagra id Portal | Samagra id login
सदस्य पंजीकृत करें
अगर आपने समग्र पोर्टल पर परिवार का पंजीकरण कर लिया है, तो अब आपको सदस्यों का पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
समग्र पोर्टल के होमपेज पर मौजूद सदस्य पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करें.
अब मोबाइल नंबर से परिवार आईडी जानने के लिए आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपने परिवार आईडी रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान किया था.
इसके बाद आपके सामने सदस्य पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको जिस भी सदस्य का को पंजीकृत करना है, आपको उसकी व्यक्तिगत डिटेल्स और जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट करना होगा. समग्र आईडी के बन जाने के बाद अगर आपको लगता है, की इसमें कोई त्रुटि हो गयी है तो आप इसे भविष्य में अपडेट भी कर सकते हैं. सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद नागरिक को समग्र आईडी प्रदान की जाती है, यह 2 प्रकार की होती है, नीचे हमने उसके प्रकारों का उल्लेख किया है।
पहली आईडी ‘परिवारिक समग्र आईडी‘ होती है, जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार के लिए जारी की जाती है।
दूसरी आईडी ‘सदस्य समग्र आईडी‘ होती है जो कि 9 अंकों की होती है। ‘सदस्य समग्र आईडी’ उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है। यदि कोई भी परिवार के किसी सदस्य का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है, तो उसे यह आईडी जारी नहीं की जाती है।
💡
समग्र आईडी के लिए मध्यप्रदेश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकता है, ऑफलाइन की बात करें तो समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. प्राप्त करने हेतु अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय (नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायत ) एवं जिला स्तर पर भी संबंधित कार्यालयों पर संपर्क किया जा सकता हैं।
जरूरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
10वीं की मार्कशीट
आधार कार्ड
राशन कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र
वोटर आईडी, आदि.
e-KYC की प्रक्रिया
अगर आप e-KYC करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
सबसे पहले समग्र आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें.
अब होमपेज पर मौजूद विकल्प e-KYC करें पर क्लिक कर दें.
अब आप सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करके समग्र आईडी खोजें और उसे चुनकर आगे बढ़ें.
इसके बाद आप अपने आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं, साथ ही आप अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकते हैं. KYC संपन्न होने के बाद आप इसकी स्थिति भी जान सकते हैं.
समग्र कार्ड प्रिंट / डाउनलोड करने की प्रक्रिया
समग्र कार्ड को प्रिंट या डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक समग्र पोर्टल पर विजिट करें.
अब नए पेज पर आप समग्र सदस्य आईडी या परिवार आईडी दर्ज करें, और कार्ड प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक कर दें.
समग्र प्रोफाइल अपडेट करें
अगर आप अपनी प्रोफाइल में कुछ अपडेट करना चाहते हैं, तो आप होमपेज पर मौजूद अनुभाग ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें‘ के अंतर्गत अपनी जरूरत के विकल्प पर क्लिक करें, और अपनी समग्र आईडी दर्ज करके अपने प्रोफाइल में अपडेट कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस समग्र पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
Welcome to samagraid.net. The information provided on our websites is for general informational purposes only. All information on the all of our sites is provided in good faith, however, we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability, or completeness of any information on the site.
Automated page speed optimizations for fast site performance